PM Kisan Samman Nidhi List 2020: 6th latest List किसान सम्मान योजना लिस्ट

PM Kisan Samman Nidhi List 2020: 6th latest List किसान सम्मान योजना लिस्ट

Dear Reader, are you looking for PM Kisan Samman Nidhi List 2020: Then Here is the list we have brought updated list for you.

If you are a farmer then you might have got happy just by seeing the New List. Here is the pmkisan.gov.in new list 2020.

So, are you interested to check your Name on the list? Of course, you are aren’t you? Please tell us in the comment section below what are your problems and issue we will going to solve all those in a minute. Do you have a PM Kisan aadhaar link with your account check here?

Under this scheme the farmers will be given Rs. 6000 in three installments.

If you are eligible you can also find if your name is in the list or not.

You just need following things to check your status.

  1. Your mobile Number
  2. Adhar Card Number
  3. Bank Account Number

You can read step by step till the end of this article and explore the list of PM Kisan Yojana.

जो भी भारतीय किसान ये नहीं जानते की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi List) क्या है ? उन्हें हम बता देना चाहते हैं की अर्थशास्त्रियों की दृष्टि में यह भारतीय इतिहास की अब तक की सर्वेष्ठ किसान योजना है। 

किसान सम्मान निधि योजना का परिचालन 1 फरवरी 2019 को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट 2019–2020 में शुरुआत की गई । इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करती है । 

इस योजना के अंतर्गत वो परिवार आते हैं जिनके घर में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं । जिन परिवारों के पास कुल जमीन 2 हेक्टेयर तक होती है उन्हें ही इस योजना में शामिल किया गया है। किसान किसी भी E-Mitra पर अपने जरुरी दस्तावेज ले जा कर Online Apply कर सकते हैं । जैसे की आधार कार्ड, खेत की जमीन की जमापंथी, फोटो और बैंक पासबुक ।

किसानों को राहत देने वाली किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपए की रकम किसानो को दी जाएगी । यह राशि 2000 प्रत्येक किस्तों में लाभान्वित किसानों के डीबीटीएल के माध्यम से डायरेक्ट किसानों के खाते में जाएंगे। इस योजना के तहत अब तक किसानों के बैंक खातों में 5 किस्त सरकार डाल चुकी है । 

लॉकडाउन की वजह से सरकार ने इस बार 5वीं किस्त 1 अप्रैल को ही किसानों के खातो में डाल दी थी । वहीं इस महीने छठीं किस्त भी आने वाली है । ताकि किसान अपने जरुरत के खर्चे इस रकम से पुरे कर सके ।

Overview Of PM Kisan Samman Nidhi List 2020

योजना का नामकिसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यकिसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in/
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभरुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि1-12-2018
पांचवी क़िस्त हेतु सम्मिलित की गयी लाभार्थियों की संख्या8.69 करोड़
माह अप्रैल 2020 में जारी की गयी धनराशि7,384 करोड़
पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थितियहां क्लिक करें
लाभार्थी सूची की जाँच करेंयहां क्लिक करें
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्रयहां क्लिक करें

Frequently Asked Questions: FAQ on PM Kisan Samman Nidhi

किसानों को राशि मिलने में क्यों हो रही है दिक्कत PM Kisan Yojana List is getting delayed?

आपको बता दें की लाखों किसानों के खाते में यह किस्त नहीं पहुंच रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि उन्होंने आवेदन करने में कुछ न कुछ गलती कर दी है। मसलन गलत आधार नबंर, नाम या खाता नंबर या आईएफएससी कोड की गलत जानकारी आदि जैसे गलतिया । इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से लाखों किसान सरकारी सहायता पाने से वंचित हो सकते है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ₹6000 ना मिलने पर क्या करना चाहिए ?

अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और आपके खाते में भी किस्त नहीं आई है । तो आपको यह देखना चाहिए कि कहीं आपने भी आवेदन में गलत जानकारी तो नहीं दी है । अगर ऐसा है तो आप इन गलतियों को घर बैठे आनलाइन आसानी से सुधार सकते हैं । 

लॉकडाउन न हो तो पास के कॉमन सर्विस सेंटर पर भी यह गलती सुधार हो सकती है । अगर आपके जिले में बहुत ही सकती से लॉकडाउन के नियमों का पालन हो रहा है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े । ताकि आप अपनी गलती इस प्रक्रिया के तहत सुधर सकते है ।

बता दें कि आवेदन में गल​ती या गलत आधार नंबर की जानकारी देने की वजह से करीब 1200 करोड़ रुपये किसानों के खाते में नहीं पहुंचे हैं ।

भारत के किसानों और विदेशी किसान में क्या भिन्नता है? 

भारतीय किसान आधुनिक तकनीक का ज्यादा इस्तमाल न करते हुए भी विदेशी किसानों से ज्यादा फसल उगाते है। आपको बता दे की, भारत दुनिया में दूध का पहला सबसे बड़ा उत्पादक है, जहां अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।

भारत में जैविक और अजैविक तरीके से खेती की जाती है। ऐसे में भारत विश्व में फलों और सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है । वही अमेरिका 4 वां सबसे बड़ा उत्पादक है । भारत दुनिया में चावल और गेहूँ का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। वही अमेरिका गेहूँ का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है लेकिन यह चावल उत्पादक देशों में शीर्ष 10 की सूची में शामिल नहीं हुआ है।

कुछ स्थितियों में, भारत के किसान अशिक्षित लोगों से अमानवीय रवैये का सामना करते हैं । लेकिन अमेरिकी किसान समाज में दूसरों से मानवीय रवैया अपनाते हैं।भारतीय किसान मानसून (जून से जून) पर निर्भर करते हैं जो खेती के लिए महत्वपूर्ण हैं । उस अवधि में अगर भारी वर्षा हो तो बाढ़ का कारण बनती है और बारिश नहीं होने से गंभीर सूखा पड़ता है । 

भारतीय किसानों ने भोजन की मांग के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाया । वैश्विक स्तर पर भारत को कृषि उत्पादों का सातवां सबसे बड़ा शुद्ध निर्यातक बनाया । भारत में 179.8 मिलियन हेक्टेयर में दुनिया की सबसे बड़ी फसल भूमि है, जबकि अमेरिका में 167.8 मिलियन हेक्टेयर है।

क्यों भारतीय किसानों को ही मिल रहा है इस योजना का लाभ ? PM Kisan Samman Nidhi Benefits

भारत की कृषि पर निर्भर जनसंख्या लगभग 650Million है जबकि US 2Million है । भारत की कुल जनसंख्या के प्रतिशत के मामले में 50% है और US 1% से कम है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद में खेती का उत्पादन योगदान 17% और अमेरिका 1% है । भारत कृषि विकास दर 2% से 3% और अमेरिका 1% है । भारत की कृषि प्रणाली ज्यादातर निर्वाह आधारित है जबकि अमेरिकी कृषि प्रणाली का व्यवसायीकरण किया जाता है । ऐसे में भारतीय किसानो को प्रकृति का बहुत बार सामना करना पड़ता है।

भारत में, खेतिहर किसान और खेतिहर मजदूर दो अलग-अलग संस्थाएँ / क्षेत्र है । उनकी ज़रूरतें, कष्ट, सुख, वित्तीय क्षमताएं और वृद्धि अलग-अलग हैं । लेकिन नीतियां और अधिकांश लोग मानते हैं कि वे एक ही हैं । इसलिए भारत सरकार किसानों के लिए बेहतर योजनाए बनती है । जिससे किसानो को खेती के कामो में जो कठिनाईयाँ आती है वह कुछ प्रतिशत काम हो सके ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई अपडेट: PM Kisan Yojana List New Updates

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana List) के तहत एक नई अपडेट जारी की है । इस योजना के तहत देश के जो किसान पात्र (योग्य ) लाभार्थी है उन्हें अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा । देश के सभी पात्र लाभार्थियों को किसान निधि वाला खाता खोलना अनिवार्य है । 

उसी बैंक में जाकर आपको एक किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरना होगा । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 के तहत किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त करने के 14 दिनों के भीतर बैंकों को KYC जारी करने का निर्देश दिया गया है । इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपना किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य है ।

इस प्रक्रिया से करे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

PM Kisan Yojana List: पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा दी जा रही है । हाल ही में 24 फरवरी 2020 को इसका ऐलान किया गया था । इस योजना के अंतर्गत भारतीय किसान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं | 

पीएम किसान लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही सरल रखा गया है। उनका वेरिफिकेशन का कार्य भी बड़ी आसानी से हो जाएगा। यही नहीं इस योजना के अंतर्गत प्राप्त क्रेडिट कार्ड से बाकि सुविधाएं भी आसानी से प्राप्त होगी । 

जैसे की लाभार्थी 1.6 लाख रुपए लिमिट के किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकेगा । यदि आप भी एक इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है । इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा |

कैसे करें खाते में आए पैसों की जांच ?

यदि आप पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं । अपने खाते में आए आई धनराशि की जांच करना चाहते हैं तो इस तरह आप जांच कर सकते हैं । केंद्र सरकार के द्वारा सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को आदेश हैं कि वह मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा सूचित करें। 

बैंकों द्वारा किसानो के मोबाइल नंबर पर राशि जमा होते ही एसएमएस से सूचित किया जाएगा । उनके खाते में पीएम किसान योजना के अंतर्गत धनराशि वितरित की गई है । यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक नहीं है तो तुरंत अपना नंबर लिंक करवाएं ।

इससे खाते में पैसे जमा होते ही आपके पास एसएमएस आ जाएगा । यदि किसी स्थिति में मैसेज नहीं मिलता तो आप संबंधित बैंक में जाकर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल ऍप : PM Kisan Samman Nidhi List Mobile App

केंद्र सरकार ने पीएम किसान मोबाइल ऍप (PM Kisan Samman Nidhi Mobile App) को शुरू किया है । यह ऍप देश के किसानो को योजना के तहत जानकारी हेतु लांच किया गया है ।
आप आवेदन करने ,आवेदन की स्थिति देखने आदि सुविधा प्रदान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है । 

अगर किसी कारणवश आपके पास पैसा नहीं पहुंच पा रहा है । तो ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऐप से जानकारी ले सकते हैं ।

यह ऍप गुगल प्ले स्टोर से जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं । हालांकि इस दौरान यही ध्यान रखना होता है कि ये ऐप फर्जी न हो । अधिकारिक पुष्टि वाले ऐप ही डाउनलोड करें । जिस पर PMKISAN gol दिखेंगे, उसे ही डाउनलोड करें। अब तक इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है । देश के लोग इस ऍप के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं ।

किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता : PM Kisan Samman Nidhi List Eligibility Criteria.

इस योजना में सरकारी नौकरियां करने वाले जनप्रतिनिधि ,इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले लोग शामिल नहीं है । लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी खेती योग्य जमीन पर खेती भले नहीं करते हो । लेकिन उन्हें भी इस स्कीम का फायदा मिल सकता है।

चतुर्थ श्रेणी या कर्मचारी या मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर जुड़े लोग इसके तहत खुद को रजिस्टर करा सकते हैं । अगर किसी ने खेती योग्य भूमि का इस्तेमाल किसी और चीज में किया तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा ।

जो किसान अपनी खेती योग्य भूमि पर खेती ना करता हो उसे बंजर छोड़ दिया जाता है । तब भी इस स्कीम का लाभ उसे नहीं मिलेगा। हालांकि यह स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) खेती करने वाले भूमि या गांव में हो या शहर में हो दोनों को मिलेगी दोनों को इसका फायदा होगा ।

अगर किसी लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है । उसकी जमीन परिवार वालों के नाम पर ट्रांसफर होती है, तो उन्हें यह लाभ मिल सकेगा । अगर वह जमीन किसी और को बेच दी जाती है तो संबंधित व्यक्ति को ही स्कीम का लाभ मिलेगा । जिसके नाम पर जमीन होगी उसी को इस योजना का फायदा मिलेगा ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपात्र श्रेणियाँ (PM Kisan Samman Nidhi Not Eligible one)

किसान परिवार जिसमें इसके एक या अधिक सदस्य निम्न श्रेणी के हैं:
  1. संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  2. पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधान सभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान महापौर।
  3. केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी
  4. सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है
  5. अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
  6. डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और अभ्यास करते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ? How to See the PM Kisan Yojana List Online

देश के लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे 

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की Official Website (PM Kisan Yojanas official website) पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
  • इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा ।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस ऑप्शन में आपको Beneficiary List का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको कुछ जानकरी जैसे स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, विलेज आदि का चयन करना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Get Report के बटन पर क्लिक करना होगा । बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा । 
  • इस पेज पर आपको Beneficiary List खुल जाएगा ।
  • अब आप इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है ।

Kisan Samman Nidhi List Beneficiary Status Or Payment Status: pm Kisan Samman Nidhi 2020 status Check.

राज्य के जो लोग Beneficiary Status देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करे :

  • सबसे पहले आवेदन को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । 
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा । 
  • इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • आपको इस ऑप्शन में से Beneficiary status का विकल्प दिखाई देगा ।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा । 
  • इस पेज पर आपको Beneficiary status देखना चाहते है तो आप आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , अकाउंट नंबर में से किसी की भी सहायता से देख सकते है ।
  • आपको इसमें से किसी एक पर क्लिक करे और फिर Go Data पर क्लिक कर दे । इसके बाद आपके समाने बेनिफिशरी स्टेटस खुल जाएगा ।

किसान सम्मान निधि योजना आवेदन कैसे करें ?

यदि आप भी पीएम किसान योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते हैं । तथा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप आसानी से किसान पंजीकरण पोर्टल पर जाकर सफल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परंतु पंजीकरण करने से पहले आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी । इसके लिए आपको पोर्टल पर दी गई सभी पात्रता मापदंड को भली-भांति पढ़ना होग ।

  • सर्वप्रथम जो किसान योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहता है उसे पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । 
  • इसके पश्चात फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन (New Farmer Registration)के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा । 
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप से आधार नंबर मांगा जाएगा । 
  • अर्थात आधार नंबर भरने के बाद और साथ ही साथ मांगी गई सभी सूचनाएं बनने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। 
  • अगले चरण में आपके सामने एक नया पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। 
  • जिसमें सभी जानकारी को सही सही प्रकार से भर कर आपको सबमिट करना होगा । 
  • सफल पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले ।

PM Kisan Self Registered/CSC Farmer Online Check: PM Kisan Registration

सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । 

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में Status of Self Registered के विकल्प पर क्लिक करना होगा । 
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर , इमेज कोड, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको नीचे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी ।

PM kisan status check 2020:If you are a farmer and want to check your status you can find the process mentioned in the above section.

You can Watch Following Details Video also for more information.

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर

देश के जिन किसानो इस योजना से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे । अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आप किसी भी सयम संपर्क कर सकते है । यदि किसी कारणवश आपके खाते में किसान योजना के अंतर्गत धनराशि नहीं आती है । तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर के सहायता से अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

PM-KISAN Help Desk
Phone011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone91-11-23382401
Emailpmkisan-ict@gov.in
Kaliya Yojana List 2020 कालिया योजना : Check Online (Hindi)
उत्तर प्रदेश (यूपी) राशन कार्ड लिस्ट २०२०: Check Your Name
Kerala Lottery Result Today 2020: LIVE Winner List Updated

Previous articleGeomorphology Savinder Singh PDF Free Download
Next articleKerala Lottery Result Today 2020: LIVE Winner List Updated

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here